Watch for all the updates on Biggest cricket event, Indian Premier League auction 2018 LIVE. Next update is on Indian right arm spinner Yuzvendra Chahal, who is sold to Royal Challenger Bangalore for 6 Crore. His base price was also 2 Crore. He played 56 matches and took 70 wickets in IPL. Find out more about the whole IPL auctions 2018 here in this video. You can also get all the updates of IPL auction 2018 on Oneindia Hindi, tune in for getting more and complete update.
भारत के राइट आर्म लेग स्पीनर युजवेंद्र चहल के लिए आईपीएल सीजन 11 काफी अच्छा जाने वाला है.. खेल कैसा होगा ये तो बाद की बात है लेकिन फिलहाल उनके पॉकेट में 6 करोड़ रुपये जाते दिखे हैं... युजवेंद्र चहल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने खरीदा.. आपको बता दें की चहल की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रूपये थी... लेग स्पिनर चहल पर मुंबई इंडियंस की नजर पड़ी और 2011 के आईपीएल में उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया... 2013 तक मुंबई की ओर से खेलने के बाद चहल को रॉयल चैलेंजर बेंगलौर ने साल 2014 में 10 लाख रुपये में खरीदा... चहल ने आईपीएल 2015 में आरसीबी की ओर से शानदार प्रदर्शन करते हुए 23 विकेट झटके... साल 2016 के आईपीएल में भी उनका शानदार प्रदर्शन जारी रहा... चहल के 21 विकेट की बदौलत ही आरसीबी आईपीएल के 9वें सीजन के फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही थी... चहल आईपीएल में अबतक 56 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 70 विकेट लिए हैं....